CCC New Syllabus 2023 in hindi [NIELIT] | 2023 में सीसीसी का नया सिलेबस क्या है?
CCC का नया सिलेबस जाने टापिक वाइज हिंदी में : CCC NIELIT( National Institute of Electronics and Information Technology), राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान भारत सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला एक कंप्यूटर कोर्स है इस कोर्स में बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी प्रदान की जाती है। CCC New Syllabus 2023 जो समूह ग की सरकारी नौकरियों में अनिवार्य भी है। बिना आप इस कोर्स के सरकारी विभाग में GROUP C का फॉर्म नहीं भर सकते हैं जैसे- लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट और भी बहुत सारी नौकरियों के लिए ये कोर्स सरकार की तरफ से अनिवार्य कर दिया गया है। तो आइये जानते हैं इस कोर्स का विस्तृत पाठ्यक्रम:- NIELIT के द्वारा समय के साथ ही सिलेबस में बदलाव किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को नयी नयी टेक्नालाजी से अवगत कराया जा सके। सिलेबस जानने से पहले हम आपको सीसीसी से सम्बन्धित अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में बताते हैं- FAQ: प्रश्नः सीसीसी मेें पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? उत्तरः सीसीसी (CCC) की परीक्षा कुल 100 अंको की होती है, जिसमें आ...